Tuesday, July 6, 2010

Slate - 1

If love story was written on a slate
I could have always changed the date.

That was childhood

Running around a mango tree


I am free

I am me.

Hero however

He was a daily labourer with no special powers

a young wife that he married when child

two boys studying at government school.



Did he know he was a hero?



Woshipped in amateur hearts

he carried a world in arms,

smiled at faces held in palms.

Echo

Don't shout my name in a hollow room,


Each wall calls me back into the closet.

खुमार

खुमार था


बेशुमार था

हम थे और शायद प्यार था..

Thursday, July 1, 2010

खुद-खुशी

..
झिझकती सतह पे दो-चार सितारे

कठोर वास्तविकता के छुपे इशारे

शहर में कुओं की कमी है थोड़ी

मौत भी रात अब कहां गुज़ारे



दर्द का ज़ख्म से अब रिश्ता ना रहा

घूम रहा बदनाम एक शब्द जो कहा

बंद कमरे में राहत टटोलती ज़िंदगी

ढ़ूंढ़ती है छत पर एक कपड़े की जगह



बेज़ुबान पुल से आंकती गहराई

तराशा था जिसे उस ख्वाब की सच्चाई

जिस्म कुछ देर टहल सकता है हवा में

एक आज़ाद पंछी, ना कोई गवाही
 
..

तमन्ना

..

शाम की बारिश में संग घूम लें

बूंदों को बटोरें, बादल चूम लें

भीगे-भीगे से लम्हों में झूम लें


उछल के ख्वाहिशों के गुच्छे तोड़ लें

आज़माईश है किस्मत तो ज़रा हाथ मरोड़ लें

खुशियों को अपनी साथ-साथ जोड़ लें


रंग-बिरंगे पन्नों से इश्तहार काट लें

खट्टी है ज़िंदगी अचार चाट लें

चलो आज थोड़ा-सा खुमार बांट लें

..